गलत रूप से न फसाने बाबत

मेडतासिटी । मेड़ता वैष्णव समाज के नागरिकों ने बुधवार को अजमेर आई जी को ज्ञापन सौंप कर छोटी देवी हत्याकांड में निष्पक्ष जांच करते हुए । दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का मांग की है ज्ञापन में बताया हैकि निर्दोष वैष्णव सत्यनारायण और राजाराम को आपसी विवाद के चलते साजिश रचकर फसाने की कोशिश की जारही है और पुलिस और प्रशाशन पर कुछ लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है इसलिए आपसे मांग है कि पुलिस किसी दबाव में कोई एकतरफा कार्यवाही न करे ताकि कोई निर्दोष व्यक्ति न फसे । बारबार जूठा फसाने ओर राजाराम को नोकरी गवाने की धमकियां भी दूसरे पक्ष द्वारा दी जारही है ।इस बाबत आई जी पुलिस अजमेर से मेडता वैष्णव समाज के अध्यक्ष अखिल भारतीय वैष्णव सेवासंघ के रास्ट्रीय महासचिव पवन रामावत, प्रदेश उपाध्यक्ष रामवतार वैष्णव,पूर्व समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश वैष्णव , गोपाल शर्मा चतुतभूजिया , प्रदीप वैष्णव, गिरधारीलाल वैष्णव नरेंद्र, राजाराम गोपाल आदि शामिल रहे ।


